भुवनेश्वर. कटक जिले में आज पहचान किये गये सात मामलों में से तीन मामले कटक महानगर निगम (सीएमसी) इलाके के हैं. सीएमसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. सीएमसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई से लौटने वाले 52 साल व 39 साल के दो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि कोलकाता से लौटा 28 साल का एक संक्रमित कोरोना संक्रमित पाया गया है.
