-
सुशांत सामल और प्रभात पटनायक से होगी कड़ी पूछताछ
भुवनेश्वर। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नेता राजा चक्र के दो करीबी सहयोगियों को हिरासत में लिया है। इस कई करोड़ ट्रांसपोर्ट घोटाले की जांच के तहत सुशांत सामल और प्रभात पटनायक को कड़ी पूछताछ के लिए रोका गया है।
केंदुझर स्थित सुआकटी गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी और ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रभावशाली सदस्य रहे सामल और पटनायक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, सुशांत सामल कोऑपरेटिव सोसाइटी के महत्वपूर्ण कार्यों को नियंत्रित करते थे और व्यापार तथा राजनीति के बीच अहम कड़ी के रूप में कार्यरत थे।
सुशांत सामल इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। 2010 में ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन (ओएमसी) से खनिज चोरी के मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एक बार फिर उनका नाम इस आर्थिक अपराध में सामने आना राजनीतिक माहौल को और गर्म कर सकता है।
ईओडब्ल्यू राजा चक्र की भूमिका की भी बारीकी से जांच कर रही है। इस मामले के राजनीतिक प्रभाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं और इसे आगामी चुनावों के संदर्भ में एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
