-
तेजी से फैली आग, दमकल की कड़ी मशक्कत
पारादीप। पारादीप के नेहरू बंगला मत्स्य जेटी में भीषण आग लगने से 10 मछली पकड़ने वाली नावें जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आग पहले एक नाव में लगी और फिर तेज हवाओं के कारण अन्य नावों तक फैल गई।
सूचना मिलते ही आठ दमकल इकाइयों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आसपास खड़ी अन्य नावों तक आग फैलने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पारादीप के पांच पुलिस थानों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रख रही हैं।
पारादीप के एडीएम निरंजन बेहरा ने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी और फोम दोनों का इस्तेमाल किया गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों का पता तकनीकी जांच के बाद ही चल सकेगा। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।