Home / Odisha / एसटी एवं एससी छात्रावासों में 8 महीने में 26 विद्यार्थियों की मौत

एसटी एवं एससी छात्रावासों में 8 महीने में 26 विद्यार्थियों की मौत

  • छह छात्रों ने छात्रावास में की आत्महत्या

  • 20 अन्य की अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई मृत्यु

  • सरकार ने विधानसभा में जानकारी दी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में जानकारी दी कि बीते आठ महीनों में राज्य संचालित एसटी और एससी छात्रावासों में 26 विद्यार्थियों की मृत्यु हुई है।
एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नित्यानंद गोंड ने बताया कि इनमें से छह छात्रों ने छात्रावास में आत्महत्या की, जबकि 20 अन्य की अस्पतालों में इलाज के दौरान मृत्यु हुई।
उन्होंने बताया कि ये घटनाएं राज्य के 14 जिलों में दर्ज की गई हैं, जिनमें सबसे अधिक सात मौतें रायगड़ा में हुईं। कोरापुट और मालकानगिरि में तीन-तीन, जबकि सुंदरगढ़ और बरगढ़ में दो-दो छात्रों की मौत हुई। बलांगीर, गंजाम, झारसुगुड़ा, कंधमाल, केंदुझर, मयूरभंज, नयागढ़, नुआपड़ा और सोनपुर में एक-एक छात्र की मृत्यु दर्ज की गई।
मंत्री गोंड ने आगे बताया कि राज्य में एसटी एवं एससी विभाग के तहत 1,762 स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां 90% विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति से हैं। विभाग के तहत 5,841 छात्रावासों में लगभग 5 लाख विद्यार्थी रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें 90% एसटी और 10% एससी छात्र हैं।

Share this news

About desk

Check Also

पुरी लिटरेरी फेस्टिवल महाप्रभु जगन्नाथ को रहा समर्पित

 भाषा, साहित्य, सृजन, धरोहर और संस्कृति का संगम भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ को समर्पित पुरी लिटरेरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *