भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल में हाल ही में आये तूफान अंफान में ड्यूटी करने गये और 54 एनडीआरएफ, ओड्राफ व अग्निशमन विभाग के जवान करोना संक्रमित पाये गये हैं. इससे पहले नौ जून को 61 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. इसके साथ ही इन तीनों संगठनों से संक्रमित होने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. आज किस संगठन से कितने जवान संक्रमित पाये गये हैं, इसका विवरण खबर लिखे जाने तक नहीं दिया गया था. उल्लेखनीय कि अंफान ड्यूटी करने के लिए कटक के मुंडली में स्थित एनडीआरएफ की यूनिट से पश्चिम बंगाल में राहत व पुनरुद्धार के कार्य के लिए गये थे. साथ ही ओडिशा सरकार की ओड्राफ के भी जवान इस कार्य के लिए पश्चिम बंगाल गये थे. इनके लौटने के बाद उन्हें संगरोध में रखा गया था तथा उनके स्वाब परीक्षण के लिए लिये गये थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …