-
मटन के नाम पर बीफ सर्व करने का आरोप
भुवनेश्वर। पुरी जिले के साक्षीगोपाल के पास सत्यवादी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एनएच 216 पर स्थित ‘जया होटल’ को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। होटल पर आरोप है कि यह मटन के नाम पर ग्राहकों को बीफ सर्व कर रहा था।
यह होटल अपनी विशेष मटन डिश के लिए प्रसिद्ध था और रोजाना सैकड़ों ग्राहक यहां आते थे। हालांकि, धीरे-धीरे शिकायतें आने लगीं कि यहां मटन की जगह बीफ सर्व किया जा रहा था और कभी-कभी मटन में बीफ का वसा भी मिलाया जा रहा था।
बार-बार की शिकायतों के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की मदद से होटल को सील कर दिया। होटल के चारों ओर कांटे की बाड़ लगाई गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। होटल का सहायक, जो मांस के पार्सल अन्य होटलों में भेजता था, को भी स्थानीय लोगों द्वारा पीटा गया।
इस बीच, जिला प्रशासन ने मांस का एक नमूना भुवनेश्वर के ओयूएटी राज्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
