-
बाजार संपर्क और उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर हुई चर्चा
भुवनेश्वर। कॉफी बोर्ड के अध्यक्ष एमजे दिनेश ने ओडिशा के उपमुख्यमंत्री एवं कृषि, किसान सशक्तिकरण तथा ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव से लोक सेवा भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ अरविंद कुमार पाढ़ी भी उपस्थित थे और उन्होंने विषय पर अपने विचार रखे।
कोरापुट जिले में प्राकृतिक वातावरण में विभिन्न प्रकार की कॉफी उगाई जा रही है, जिसकी गुणवत्ता और स्वाद को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। अब ओडिशा की कोरापुट कॉफी वैश्विक कॉफी मानचित्र में अपनी पहचान बना चुकी है। कोरापुट के अलावा, अब रायगड़ा, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल और केंदुझर में भी कॉफी की खेती की जा रही है।
कॉफी बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश ने उपमुख्यमंत्री सिंहदेव से इन जिलों में बाजार संपर्क और उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। इस पर सिंहदेव ने कॉफी उत्पादन को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के विकास और अधिक आउटलेट खोलने पर जोर दिया। इस अवसर पर कॉफी बोर्ड की ओर से श्री सिंह देव को उपहार स्वरूप कॉफी का एक पैकेट और कॉफी पर लिखी एक पुस्तक भेंट की गई।
इस बैठक में कॉफी बोर्ड के संयुक्त निदेशक शिवकुमार स्वामी, ओडिशा नोडल अधिकारी उपेंद्र कुमार शाह, कॉफी बोर्ड सदस्य मनोज दुबे और पीआरएम रविचंद्रन भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।