Home / Odisha / ओडिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला होली पर तोहफा
PRABHATI (1)

ओडिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला होली पर तोहफा

  •  ‘सुभद्रा योजना’ के 1 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्य पूरा करने पर मिलेगी बोनस

  •  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 रुपये और सहायिकाओं को मिलेगा 500 रुपये

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को होली पर तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने ‘सुभद्रा योजना’ के 1 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्य पूरा करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 रुपये और सहायिकाओं को 500 रुपये का बोनस प्रदान किया जाएगा।
भाजपा सरकार द्वारा यह निर्णय योजना के बेहतर कार्यान्वयन और जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा कि ओडिशा सरकार ने यह पहल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समर्पित सेवा को मान्यता देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए की है। यह पहल ‘सुभद्रा योजना’ के लक्ष्यों को और प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायक होगी।
पांचवें चरण में 2.3 लाख महिलाओं को 5000 की पहली किस्त
राज्य सरकार ने सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के 5वें और अंतिम चरण में 2.30 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये की राशि वितरित की। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस चरण में सरकार ने महिला लाभार्थियों को सहायता देने के लिए 115 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।
सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त 8 मार्च को
वहीं, सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त 8 मार्च को, यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन, जारी की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में होली से पहले दिवाली, 1 करोड़ दीयों से रोशन होगी शाम

‘सुभद्रा योजना’ के 1 करोड़ लाभार्थियों के सम्मान में 7 मार्च मनेगा अनूठा उत्सव  ‘एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *