-
भुवनेश्वर में पूजा अर्चना के बाद के बाद घर में रखा कदम
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज भुवनेश्वर के राजभवन मार्ग स्थित अपने नए आधिकारिक निवास में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने सुबह 10:47 बजे गृहप्रवेश समारोह का आयोजन किया।
नए घर में प्रवेश करने से पहले कई पारंपरिक अनुष्ठान किए गए, जिनमें दो गायों की पूजा भी शामिल थी। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ नए घर में प्रवेश किए।
राजभवन मार्ग पर स्थित आधिकारिक निवास पिछले 26 वर्षों से खाली पड़ा हुआ था, जब इसे आखिरी बार पूर्व मुख्यमंत्री जनकी बल्लभ पटनायक और गिरिधर गामांग ने इस्तेमाल किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद माझी लगभग आठ महीने गांधी मार्ग स्थित सरकारी क्वार्टर में रहे थे।
समारोह में शामिल एक पुजारी ने बताया कि अनुष्ठान गाय की पूजा से शुरू हुए थे। इसके बाद अन्य धार्मिक क्रियाएं की गईं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
