-
राज्य सरकार ने जारी किया नया निर्देश
-
नए निर्माण और मरम्मत कार्यों में होगा नया रंग लागू
भुवनेश्वर। ओडिशा के सरकारी स्कूलों के रंग को बदलने का निर्णय लिया गया है। ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (ओएसईपीए) ने सभी सरकारी स्कूलों को ‘ऑरेंज टैन’ (गेरुआ) रंग में रंगने का निर्देश जारी किया है।
यह रंग परिवर्तन प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के तहत आने वाले स्कूलों पर भी लागू होगा। नए स्कूलों के निर्माण, मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों के दौरान इस नए रंग को अपनाने का निर्देश दिया गया है।
जिला कलेक्टरों को सौंपा जिम्मा
सरकार ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे सरकारी स्कूलों के रंग परिवर्तन की प्रक्रिया की निगरानी करें और नए निर्देश का पालन सुनिश्चित करें। यह कदम सभी सरकारी स्कूलों की एक समान पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि स्कूलों का स्वरूप एक जैसा दिखे और शिक्षा प्रणाली में एकरूपता बनी रहे।
संस्कृति से जुड़ा है नया रंग
‘ऑरेंज टैन’ (गेरुआ) रंग भारतीय संस्कृति में साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। सरकार का मानना है कि इस रंग को अपनाने से छात्रों में आत्मविश्वास और प्रेरणा बढ़ेगी।
पहले स्कूल यूनिफॉर्म का भी बदला था रंग
गौरतलब है कि इससे पहले ओडिशा सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म का रंग और डिज़ाइन बदला था। पुराने सफेद-हरे रंग की जगह हल्का भूरा और मैरून रंग की यूनिफॉर्म लागू की गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
