-
ओडिशा से जुड़ी महत्वपूर्ण रेलवे मुद्दों पर हुई चर्चा
भुवनेश्वर। ओडिशा के आवास और शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस बैठक में ओडिशा से जुड़ी महत्वपूर्ण रेलवे मुद्दों पर चर्चा की गई। खासकर मयूरभंज जिले से संबंधित समस्याओं पर फोकस किया गया।
डॉ महापात्र ने यात्रियों के लिए अहमियत को देखते हुए बांगरीपोसी–पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पूर्व समयसारणी को बहाल करने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस अनुरोध पर उचित विचार किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, डॉ महापात्र ने बारिपदा रेलवे बाइपास परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन का आग्रह किया, जिससे बारिपदा नगर के विकास और जाम से मुक्ति में मदद मिलेगी।
महापात्र ने वैष्णव के सकारात्मक और सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना करते हुए ओडिशा में रेलवे सेवाओं और अवसंरचना से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को सुलझाने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।