-
10 ठिकानों पर छापा, 11 घंटे की पूछताछ
-
गंधमार्दन लोडिंग एंड ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप
भुवनेश्वर। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीमों ने मंगलवार को केन्दुझर में बीजू जनता दल (बीजद) के नेता राजा चक्र के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक बड़े परिवहन घोटाले की जांच के तहत की गई, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने राजा चक्र से जुड़े संबलपुर, सुंदरगढ़, केन्दुझर और ब्रह्मपुर के गोपालपुर सहित प्रमुख खनन क्षेत्रों में स्थित 10 संपत्तियों पर छापेमारी की। इस दौरान नेता सौम्यशंकर चक्र उर्फ राजा चक्र से 11 घंटे तक गहन पूछताछ की गई।
जांच का केंद्र गंधमार्दन लोडिंग एंड ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी है, जहां करोड़ों रुपये के गबन की आशंका जताई गई है। एक सोसाइटी सदस्य ने इस घोटाले का खुलासा करते हुए राजा चक्र पर धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया।
कैसे हुआ घोटाला?
आरोपों के मुताबिक, प्रति टन 60 रुपये की दर पर फर्जी लेनदेन दर्ज किए गए। हर महीने 5 लाख से 10 लाख टन तक की गड़बड़ी कर अवैध रूप से पैसा कमाया गया। सोसाइटी के अधिकांश सदस्यों को उनका सही लाभ नहीं मिला, केवल राजा चक्र के करीबी लोगों को फायदा पहुंचाया गया।
विरोध करने वालों को धमकी और झूठे मुकदमे
यह भी आरोप है कि जो सदस्य इस धोखाधड़ी का विरोध कर रहे थे, उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया और मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि सोसाइटी के लिए अधिकृत कार्यालय होने के बावजूद अधिकांश संचालन एक निजी आवास से किए जा रहे थे, जिससे संदेह और बढ़ गया है।
गंधमार्दन लोडिंग एंड ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य नरोत्तम बारिक ने कहा कि ईओडब्ल्यू को इस पूरे घोटाले की गहराई से जांच करनी चाहिए। अधिकतर सोसाइटी सदस्य अपने लाभ से वंचित रह गए, जबकि राजा चक्र के करीबी लोगों को फायदा हुआ। विरोध करने वालों को झूठे मामलों में फंसाया गया। फिलहाल, राजा चक्र ने इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।