-
झोलाछाप के इलाज से हालत बिगड़ी
नवरंगपुर। जिले में अंधविश्वास के कारण एक माह के मासूम को गर्म लोहे से दागने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परिवार ने बीमार शिशु को डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय झोलाछाप के पास पहुंचाया, जिसने इलाज के नाम पर गर्म लोहे की छड़ से उसे दाग दिया।
बताया जाता है कि चांदहांडी ब्लॉक के फुंडेलपर गांव निवासी सरोज नायक के बेटे भव्यान्सु को दस दिन पहले तेज बुखार हुआ और वह लगातार रोने लगा। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय स्थानीय झोलाछाप के पास ले गए, जिसने मासूम के शरीर पर 30 से अधिक जगह गर्म लोहे से दाग दिया।
गंभीर हालत में शिशु को उमरकोट उप-मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पंडा की देखरेख में इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अब शिशु की हालत स्थिर है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। प्रारंभिक उपचार के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, जिससे उसके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है।
घटना के बाद संबंधित अधिकारियों और डॉक्टरों ने इस तरह की अंधविश्वासपूर्ण हानिकारक प्रथाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान तेज करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।