-
पहली किस्त का पांचवां चरण में 6 मार्च को मिलेगी राशि
-
राखी पूर्णिमा पर तीन किश्तों में मिलेगा भुगतान
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
परिडा ने बताया कि राखी पूर्णिमा के अवसर पर लाभार्थियों को तीन किश्तों में राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस अवसर को सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को व्यापक आर्थिक लाभ मिलेगा।
एक करोड़ का लक्ष्य पार, 8 मार्च को दूसरी किश्त
सुभद्रा योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो महज आठ महीनों में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ओडिशा सरकार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस योजना की दूसरी किश्त वितरित करेगी।
इससे पहले ओडिशा सरकार 6 मार्च को सुभद्रा योजना की पहली किश्त का पांचवां चरण जारी करने जा रही है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को पांच वर्षों में कुल 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी, जो हर वर्ष 10,000 रुपये की किश्त के रूप में प्रदान की जाएगी।
55,825 करोड़ रुपये का बजट, चौथे चरण में 18 लाख महिलाओं को लाभ
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। अब तक चौथे चरण में 18 लाख से अधिक महिलाओं को 900 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम
उन्होंने बताया कि सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सीधा वित्तीय लाभ पहुंचाना है। उपमुख्यमंत्री परिडा ने कहा कि हमने एक करोड़ लाभार्थियों तक सहायता पहुंचाने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा कर लिया है। यह उपलब्धि जिला कलेक्टरों, विभागीय अधिकारियों और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।