भुवनेश्वर। ओडिशा के बरगड़ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पंजीकृत एक तेज रफ्तार एसयूवी सोहेला-पड़ोमपुर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एसयूवी में छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के लोग और उनका चालक सवार थे।
दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को बरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
