Home / Odisha / ट्रक से टकराई एसयूवी, 3 की मौत, 2 गंभीर घायल

ट्रक से टकराई एसयूवी, 3 की मौत, 2 गंभीर घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के बरगड़ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पंजीकृत एक तेज रफ्तार एसयूवी सोहेला-पड़ोमपुर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एसयूवी में छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के लोग और उनका चालक सवार थे।
दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को बरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …