-
मार्च से मई के बीच चरम पर रहेगा तापमान
-
झारसुगुड़ा सबसे गर्म, तापमान 37 डिग्री के पार
भुवनेश्वर। ओडिशा में मार्च की शुरुआत के साथ ही तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे अगले तीन महीने तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।
इस बीच शुक्रवार को ओडिशा के कई हिस्सों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। झारसुगुड़ा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि संबलपुर में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी भुवनेश्वर और कटक में तापमान 34 डिग्री के आसपास रहा।
भुवनेश्वर स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी
मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी का यह दौर लंबे समय तक जारी रह सकता है और इस साल तापमान पिछले वर्षों के रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है। पूरे मार्च के दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
लू चलने के आसार
सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन दोपहर तक तेज धूप के कारण गर्मी असहनीय हो रही है। सुबह 10 बजे के बाद ही बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है, जिससे लू चलने की संभावना बन रही है। हालांकि, अभी तक आईएमडी ने आधिकारिक रूप से लू को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
