भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को जन्मदिन पर बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके कुशल नेतृत्व में बिहार ने सुशासन व जनकल्याण के नए आयाम स्थापित किए हैं और एनडीए सरकार के प्रयासों से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मैं ईश्वर से आपके दीर्घायु और आरोग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।
