-
युवक गंभीर रूप से झुलसा, हालत गंभीर
भद्रक। भद्रक जिले के बासुदेवपुर में शनिवार तड़के एक युवक पर तेजाब फेंकने की दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया।
पीड़ित की पहचान जगबंधु के रूप में हुई है, जो बासुदेवपुर ब्लॉक के लक्ष्मीदासपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव निवासी सनातन पलाई का बेटा है।
खबरों के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने जगबंधु पर उस समय तेजाब फेंक दिया, जब वह अपने घर में सो रहा था। हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी। तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पीड़ित दर्द से तड़पता रहा।
जगबंधु की चीख-पुकार सुनकर परिवार के सदस्य उसे बचाने पहुंचे। पहले उसे गंभीर हालत में बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे भुवनेश्वर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पहचान तथा हमले के कारणों की जांच शुरू कर दी।
इसके अलावा, भद्रक सदर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
