-
सभी जिलों में कैंसर का अस्पताल होगा सुनिश्चित
पुरी। ओडिशा में संस्थागत प्रसव 92 प्रतिशत के पार पहुंच गया है तथा राज्य सभी जिलों में कैंसर का अस्पताल सुनिश्चित किया जाएगा। यह जानकारी ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज दी। वह पुरी में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अच्छे एवं अनुकरणीय प्रचलनों और नवप्रवर्तन पर नौवें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ओडिशा में संस्थागत प्रसव में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जो 92 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि एमएमआर और आईएमआर के मामले में भी काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के जिला अस्पतालों में कैंसर का इलाज और कीमोथेरेपी पहले से ही उपलब्ध है। महालिंग ने कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि ओडिशा के सभी जिलों में अस्पताल हों।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
