भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 2025 के महाकुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए अपनी हार्दिक बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम माझी ने कार्यक्रम के लिए की गई शानदार व्यवस्थाओं की सराहना की, जिसके कारण करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में श्रद्धा और भक्ति भाव से पवित्र स्नान कर सके।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व क्षमता की सराहना की, जो भारत के समृद्ध सनातन धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देने में लगी हुई है। माझी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिव्य सभा सभी के बीच विश्वास और एकता को प्रेरित करती रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
