-
बढ़ोतरी किये जाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी
-
ओडिशा विद्युत नियामक आयोग में बिजली दर बढ़ाने को लेकर सुनवाई जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा में बिजली दर वृद्धि की आशंका को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 से बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो कांग्रेस राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
भुवनेश्वर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो ने कहा कि ओडिशा विद्युत नियामक आयोग में बिजली दर बढ़ाने को लेकर सुनवाई जारी है। विभिन्न बिजली आपूर्ति कंपनियों ने आयोग के समक्ष दर वृद्धि की मांग रखी है और इस पर सार्वजनिक सुनवाई हो रही है। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं में बिजली दर बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में थोक बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियां और वितरण कंपनियां दर वृद्धि की मांग कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने ओडिशा के लोगों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब मुफ्त बिजली देने के बजाय प्रति यूनिट 12.42 पैसे की वृद्धि का प्रस्ताव लाया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि अगर बिजली दर में एक पैसे की भी वृद्धि होती है, तो कांग्रेस पार्टी अपने छात्र, महिला और युवा संगठनों के साथ उपभोक्ताओं को जोड़कर पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन करेगी।
युवा कांग्रेस नेता यासिर नवाज ने कहा कि ओडिशा सरकार ने विधानसभा में बताया कि पिछले 10 वर्षों में 14 उद्योगों का 4,097 करोड़ रुपये का बिजली बकाया माफ कर दिया गया है, जबकि 23 उद्योगों पर अभी भी 1,096 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब उद्योगों पर इतना बड़ा बकाया है, तो किस आधार पर बिजली वितरण कंपनियां दर वृद्धि की मांग कर रही हैं।
कांग्रेस ने मांग की कि सरकार बिजली कंपनियों की दर वृद्धि याचिका को तत्काल खारिज करे और राज्य में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को जल्द से जल्द लागू करे।