-
ओडिशा सरकार ने की घोषणा
भुवनेश्वर। राज्य के मवेशियों लिए सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार ने 1 मार्च 2025 से मवेशियों के लिए मुफ्त उपचार और टीकाकरण प्रदान करने का निर्णय लिया है। मछली पालन और पशुधन संसाधन विकास विभाग के राज्य मंत्री गोकुलानंद मलिक ने यह जानकारी दी।
उन्होनें कहा कि सरकार ने मवेशियों जैसे गाय, बकरी और भेड़ आदि के उपचार और टीकाकरण पर शुल्क को माफ कर दिया है। राज्य के लोग 1 मार्च से यह मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा प्राप्त करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने इस निर्णय को मुफ्त सार्वजनिक पशु चिकित्सा देखभाल और मवेशियों के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए लिया है। मुझे विश्वास है कि यह निर्णय उन किसान भाइयों और बहनों के लिए बहुत मददगार साबित होगा जो मवेशी पालन में रुचि रखते हैं।