भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत रत्न’ नानाजी देशमुख को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ग्रामोदय से राष्ट्रोदय के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, ‘भारत रत्न’ नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा, ग्रामीण विकास और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में समर्पित किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए और सामाजिक पुनर्निर्माण के प्रति अपने विचारों को व्यवहारिक रूप दिया। दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत को उन्होंने अपनी कर्मभूमि का आधार बनाया और भारत के ग्रामीण विकास को नई दिशा दी। उनके प्रयासों से राष्ट्र जागरण की जो ज्योति प्रज्वलित हुई, वह अनंत काल तक हर भारतीय का मार्गदर्शन करती रहेगी।
