-
उद्योग मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने की समीक्षा
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम से सटे इलाके में 730 एकड़ भूमि पर नये विकसित होने वाले इनफो वैली परियोजना की प्रगति को लेकर राज्य के उद्योग मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र ने लोकसेवा भवन में समीक्षा की. इस प्रस्तावित वैली में आईटी स्पेशल इकोनोमिक जोन, इलेक्ट्रोनिक सामग्री उत्पादन पार्क, मिक्सड जोन, ग्रीन जोन व सेंट्रल पार्क की स्थापनी की जाएगी. बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में आईटी पार्क में इनफोसिस का दूसरा पार्क काम करना शुरु कर दिया है. इसी तरह इलेक्ट्रोनिक पार्क में शांति सोलर इंडस्ट्री ने भी अपना औद्योगिक कार्य शुरु कर दिया है. शेष काम निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं. इस इलेक्ट्रोनिक पार्क को 203 करोड रुपये के आकलन के स्थापना की जा रही है और यह भारत सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्राप्त है. पूरी इनफो वैली में चौड़ी सड़कें, ई-सब स्टेशन, जलापूर्ति व अन्य अत्याधुनिक मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाएंगी. यहां इडको की ओर से पुलिस थाना व अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने के लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं. बैठक में उद्योग मंत्री कैप्टन दिव्य शंकर मिश्र ने इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिया. इस समीक्षा बैठक में इडको के प्रबंध निदेशक संजय सिंह, मुख्य जनरल मैनजर इंजीनियर भक्तबंधु दास व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
