भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर को पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी और प्रबुद्ध विचारक विनायक दामोदर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। सावरकर जी का जीवन साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की अनुपम गाथा है। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका अमिट रही, वहीं उनकी ओजस्वी लेखनी ने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कालापानी की कठोर यातनाओं को सहकर भी उन्होंने अपने विचारों और संकल्पों से कभी समझौता नहीं किया। उनकी अदम्य राष्ट्रभक्ति और स्वाधीनता के प्रति उनकी निष्ठा हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।
