-
स्टेट वैक्सीन स्टोर बना पहला आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित केंद्र
-
आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन पाने वाला देश का पहला केंद्र बना
-
सात क्षेत्रीय और 22 जिला वैक्सीन स्टोर को भी मिली मान्यता

भुवनेश्वर। ओडिशा टीकाकरण गुणवत्ता प्रबंधन में अग्रणी राज्य बन गया है। राज्य के स्टेट वैक्सीन स्टोर ने इतिहास रचते हुए यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला केंद्र बनने का गौरव हासिल किया है। ओडिशा में सात क्षेत्रीय और 22 जिला वैक्सीन स्टोर को भी आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
यह उपलब्धि राज्य में वैक्सीन भंडारण, कोल्ड चेन प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला संचालन में उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह प्रमाणन संरचित भंडारण प्रणाली, प्रभावी कोल्ड चेन प्रबंधन, निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला संचालन और ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड-कीपिंग को बनाए रखने के लिए दिया गया है। स्टेट वैक्सीन स्टोर प्रतिदिन दो बार तापमान जांच करता है और शून्य अपव्यय सुनिश्चित करता है। यह सफलता स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स की समर्पित मेहनत से संभव हुई है।
राज्य में 1,263 कोल्ड चेन केंद्र संचालित हैं, जिनमें एक राज्य वैक्सीन स्टोर, नौ क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर और 32 जिला वैक्सीन स्टोर शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि वैक्सीन लाभार्थियों तक उचित तापमान में पहुंचे।
ओडिशा हर साल 9.4 लाख गर्भवती महिलाओं, 7.9 लाख शिशुओं और 28 लाख किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य रखता है। इसके लिए स्टेट वैक्सीन स्टोर सालाना करीब 2.36 करोड़ खुराकों का संचालन करता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
