-
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने की घोषणा
-
अब तक 90% लक्ष्य पूरा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि धान खरीद की प्रक्रिया 31 मार्च के बाद बंद कर दी जाएगी। यह तिथि इस वर्ष की खरीद प्रक्रिया की आधिकारिक समय सीमा तय की गई है। खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सरकार के अनुसार, अब तक 6.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो कि लक्षित मात्रा का लगभग 90% है।
सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे 31 मार्च से पहले ही अपनी फसल बेच लें, ताकि वे सरकारी खरीद योजना का लाभ उठा सकें। समय सीमा के बाद धान की बिक्री संभव नहीं होगी, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अनियमितताओं पर कार्रवाई
16 फरवरी को जगतसिंहपुर जिले के बालिकुड़ा ब्लॉक के मच्छगांव मंडी में धान खरीद में अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।
इसके अलावा, मंत्री ने पहले आरोप लगाया था कि एक आईएएस अधिकारी ने उन्हें धान खरीद में किसानों की शिकायतों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी थी। इस पर मंत्री ने ‘कटनी-छटनी’ जैसी गड़बड़ियों को खत्म करने का संकल्प लिया था।