-
‘सुभद्रा प्लस’ योजना होगी लॉन्च
-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसकी घोषणा की है।
इस योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विवाह से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को सरकार पूरा करेगी। साथ ही, नवविवाहित कन्याओं को उपहार भी दिए जाएंगे। सरकार ने इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 12 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा भुवनेश्वर के जनता मैदान में नौ दिवसीय सुभद्रा शक्ति मेला के उद्घाटन के दौरान की। उन्होंने कहा कि वित्तीय बाधाएं इस योजना के क्रियान्वयन में रोड़ा नहीं बनेंगी। यह योजना मध्य प्रदेश की विवाह सहायता योजना से प्रेरित है, जो उन परिवारों की मदद के लिए बनाई गई है जो शादी के खर्च उठाने में असमर्थ हैं।
‘सुभद्रा प्लस’ योजना: महिलाओं के समग्र विकास की पहल
ओडिशा सरकार अपनी प्रमुख सुभद्रा योजना को और व्यापक बनाते हुए ‘सुभद्रा प्लस’ के रूप में लॉन्च करेगी। यह योजना महिलाओं और किशोरियों के समग्र कल्याण पर केंद्रित होगी।
चार प्रमुख उप-योजनाएं शामिल होंगी
1. किशोरी सुभद्रा – किशोरियों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए।
2. सुभद्रा सुरक्षा – महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए।
3. सुभद्रा सखी – महिलाओं के सामुदायिक नेटवर्क को मजबूत करने के लिए।
4. सुभद्रा स्कॉलर – महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए।
संपूर्ण सुभद्रा योजना के लिए 10,145 करोड़ आवंटित
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने 153 करोड़ रुपये का विशेष बजट निर्धारित किया है, जबकि संपूर्ण सुभद्रा योजना के लिए 10,145 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा आर्थिक सहयोग
सरकार ने 5.80 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए 30,000 रुपये तक की पुनर्वित्त निधि दोगुनी कर दी है। वहीं, ग्राम पंचायत स्तर के महासंघों को मिलने वाली सामुदायिक निवेश निधि 35 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रुपये कर दी गई है।
इसके अलावा, 3 लाख से अधिक एसएचजी को 300 करोड़ की ब्याज सब्सिडी वित्त वर्ष 2024-25 में दी जाएगी, जिससे वे आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बन सकेंगी।
पोषण कार्यक्रमों को भी मिलेगी मजबूती
ओडिशा सरकार ने मुख्यमंत्री संपूर्ण पोषण योजना के लिए 526 करोड़ का बजट आवंटित किया है। साथ ही 100 करोड़ की नई ओडिशा पोषण मिशन की शुरुआत की जाएगी, जिससे जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को पोषण सहायता मिलेगी।
सुभद्रा मेला: महिला कारीगरों के लिए मंच
भुवनेश्वर में चल रहे सुभद्रा मेला में 700 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हेंडिक्राफ्ट, ऑर्गेनिक उत्पाद, और टेराकोटा सामग्री प्रदर्शित की जा रही है। मेला महिला कारीगरों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना है।
सरकार की ये नई योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान में अहम भूमिका निभाएंगी।