-
गोल्ड मेडल पर 6 लाख, सिल्वर पर 4 लाख और ब्रॉन्ज पर 3 लाख का इनाम
-
ओडिशा के खिलाड़ियों की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायक: मंत्री सूर्यवंशी सूरज
भुवनेश्वर। ओडिशा के खेल और युवा सेवाएं विभाग ने आज 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कलिंग स्टेडियम टेनिस सेंटर में आयोजित इस समारोह में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
गोल्ड मेडल विजेताओं को 6 लाख रुपये, सिल्वर मेडल विजेताओं को 4 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।
इस अवसर पर ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में ओडिशा ने देश के शीर्ष 15 राज्यों में 12वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हमारी शान हैं। खेलों का असली सार विजय का उत्सव मनाना और हार से सीखकर आगे बढ़ना है। राष्ट्रीय खेलों में यह उपलब्धि ओडिशा के युवाओं को प्रेरित करेगी।
मंत्री ने आगे कहा कि ओडिशा के खिलाड़ी आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में ब्लॉक स्तर पर स्टेडियमों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। हमारा ध्यान जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को संवारने पर है। सरकार खेलों के विकास के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करती रहेगी।
समारोह में प्रमुख सचिव भास्कर ज्योति शर्मा, निदेशक दीपंकर महापात्र, अपर सचिव विजय कुमार स्वाईं, अपर सचिव अशोक कुमार पंडा, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पदक विजेता खिलाड़ियों ने सरकार के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान समारोह उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।
38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित हुए थे। अगले 39वें राष्ट्रीय खेल 2027 में मेघालय में आयोजित किए जाएंगे।