कटक. मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा द्वारा कटक के रेड क्रॉस ब्लड बैंक में गणेश प्रसाद कंदोई के सौजन्य से स्थाई अमृतधारा लगवाया गया. इसका उद्घाटन कल किया गया. कटक शहर में तपती गर्मी में मरीजों को जब जब खून की जरूरत होती है, तब उनके परिजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक पहुंचते हैं. इस गर्मी में वहां रक्तदाताओं को भी पानी की जरूरत रहती है. इस परेशानी को देखते हुए विशिष्ठ समाजसेवी गणेश प्रसाद कंदोई ने मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के साथ मिलकर वहां एक स्थाई ठंडे पानी की मशीन लगवाई. मायुम कटक शाखा द्वारा कटक की वीभिन्न जगहों पर 37 ठंडे पानी की मशीन लगवाई गई है, जिसे अमृतधारा का नाम दिया गया है और आज 38वीं अमृतधारा का उद्घाटन रेड क्रॉस के चेयरमैन गोपबंधू मल्लिक, आईपीएस (अवकाशप्राप्त) एवं निर्देशक डॉ विनायक प्रसाद प्रुष्टि ने साथ में उपस्थित रहकर करवाया और दानदाता को रेडक्रॉस की ओर से उतरि और मानपत्र देकर सम्मानित किया.
मंच द्वारा अध्यक्ष युवा प्रकाश अग्रवाल ने दोनों वरिष्ठ अधिकारी, दानदाता एवं पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा हेमन्त अग्रवाल और पूर्व प्रांतीय अमृतधारा संयोजक युवा विजय अग्रवाल आदि सभी का सम्मान किया एवं दानदाता को पूरे मंच परिवार की ओर से आभार प्रकट किया. अमृतधारा संयोजक युवा सूरज लढानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि कटक की सभी अमृतधारा सुचारू रूप से चल रही है और लोगों को निरंतर सेवा मिल रही है. सचिव युवा चंदन बथवाल ने उपस्थित सभी महानुभाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया इस उद्घाटन समारोह में सामाजिक दुरता का विशेष ध्यान रखा गया एवं इसमें युवा आशीष क्याल, अतुल क्याल, राजेश अग्रवाल, विकाश शर्मा, हितेश अग्रवाल, तुषार पोद्दार, सचिन उदयपुरिया, महेंद्र अग्रवाल आदि सभी युवा साथियों ने सहयोग किया.