-
हादसा नेशनल हाईवे-57 पर पितापल्ली चौक के पास हुआ हादसा
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-57 पर पितापल्ली चौक के पास हुआ, जहां एक कार तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही इंफो वैली पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विश्व चेतन मिश्र, विश्वरंजन सेठी और प्रशांत प्रधान के रूप में हुई है। तीनों पुरी जिले के चंदनपुर इलाके के रहने वाले थे। घटना उस समय हुई जब वे भुवनेश्वर से खुर्दा जा रहे थे और उनकी कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी।
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी है, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच, पुलिस हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है, जिसमें चालक की गलती या वाहन में किसी तकनीकी खराबी की संभावना की भी जांच की जा रही है।