-
कोई हताहत नहीं, जांच जारी
टिटिलागढ़। ओडिशा के टिटिलागढ़ में शुक्रवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे परिचालन में बाधा उत्पन्न हो गई। टिटिलागढ़ से रायपुर की ओर जा रही इस मालगाड़ी का एक डिब्बा आंशिक रूप से रेल ट्रैक के किनारे चढ़ गया, जबकि दो अन्य पूरी तरह से पटरी से उतर गए।
सौभाग्य से, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस घटना के कारण क्षेत्र में रेल सेवाओं पर असर पड़ा है और कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
