Home / Odisha / टिटिलागढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित

टिटिलागढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित

  • कोई हताहत नहीं, जांच जारी

टिटिलागढ़। ओडिशा के टिटिलागढ़ में शुक्रवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे परिचालन में बाधा उत्पन्न हो गई। टिटिलागढ़ से रायपुर की ओर जा रही इस मालगाड़ी का एक डिब्बा आंशिक रूप से रेल ट्रैक के किनारे चढ़ गया, जबकि दो अन्य पूरी तरह से पटरी से उतर गए।
सौभाग्य से, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस घटना के कारण क्षेत्र में रेल सेवाओं पर असर पड़ा है और कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …