बजरंग लाल जैन, टिटिलागढ़।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता ने शानदार जीत दर्ज की और हरि वल्लभ अग्रवाल समाज की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गईं। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार वंदना कुमारी को करारी शिकस्त दी। रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से अग्रवाल समाज को एक बार फिर बड़े राजनीतिक पद पर प्रतिनिधित्व मिला है।
रेखा गुप्ता का पारिवारिक परिचय
रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना (जिला जींद) में हुआ। उनके दादा गंगाराम-काशीराम के नाम से आढ़त का व्यापार करते थे, जबकि पिता जयभगवान जिंदल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे। उनकी मां उर्मिला जिंदल गृहिणी रहीं। जब रेखा गुप्ता दो साल की थीं, तब उनके पिता की पोस्टिंग दिल्ली में हुई और परिवार वहीं शिफ्ट हो गया। उन्होंने दिल्ली से स्कूलिंग, ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।
अग्रवाल समाज को फिर से मिला नेतृत्व
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 25 वर्षों में पहले अग्रवाल समाज से मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन सोशल मीडिया पर अग्रवाल समाज के ही लोग उनके सबसे बड़े आलोचक रहे। अब रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से इस समाज को फिर से एक बड़ा राजनीतिक नेतृत्व मिला है।