भुवनेश्वर– केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आध्यात्मिक विभुति स्वामी रामकृष्ण परमहंस को उनकी जयंती पर नमन किया है ।
श्री प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा, माँ काली के परम उपासक, अद्वितीय संत और आध्यात्मिक चेतना के प्रकाशपुंज स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी का जीवन त्याग, प्रेम और समर्पण का अनुपम उदाहरण है। स्वामी विवेकानंद सहित अनेकों शिष्यों को उन्होंने आत्मज्ञान और सेवा का मार्ग दिखाया, जिससे भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को एक नई दिशा मिली। माँ काली के प्रति उनकी अटूट भक्ति, साधना की गहनता और धार्मिक एकता के प्रति उनका दृष्टिकोण संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य धरोहर है। उनकी साधना, उनके अनुभव और उनके निर्मल उपदेश आज भी करोड़ों साधकों के लिए प्रेरणा का महान स्रोत हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
