Home / Odisha / सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी के आवास पर मारा छापा

सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी के आवास पर मारा छापा

  •  सेठी ने किया निर्दोष होने का दावा

भुवनेश्वर: ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड से जुड़े रिश्वत मामले में  आज सीबीआई के आठ अधिकारियों की एक टीम ने भुवनेश्वर में आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी के आधिकारिक आवास पर छापा मारा । इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  सेठी ने अपनी निर्दोषता का दावा किया और सीबीआई टीम पर उनके साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना महिला अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के उनके घर पर छापा मारा गया।

सेठी ने  इस कंपनी से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार कियाजो 2016-17 से ओडिशा सरकार के साथ काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के ग्रुप जनरल मैनेजर चंचल मुखर्जी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

उन्होनें कहा कि  सीबीआई की टीम  सुबह बजे आयी ।हमें यह नहीं पता कि वे हमारे घर पर क्यों छापेमारी कर रहे हैं। वे बिना महिला अधिकारियों के आए और हमारे परिवार वालों का उत्पीड़न किया। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा इस ब्रिज एंड रूफ कंपनी से कोई संबंध नहीं है। यह कंपनी 2016-17 से ओडिशा सरकार के साथ काम कर रही है। कंपनी के सीएमडी चंचल मुखर्जी ने 10 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। उनके घर पर छापा मारने के बजाय सीबीआई मेरे घर पर छापेमारी कर रही है। मुझे पहले यह उम्मीद थी कि मामले की जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगीक्योंकि मेरे खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है ।

आईएएस अधिकारी की पत्नी ने भी सीबीआई अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगायाऔर कहा कि उन्होंने बिना महिला अधिकारियों के उनके घर की तलाशी ली। सेठी को पहले रिश्वत मामले में गवाह के रूप में सीबीआई द्वारा तलब किया गया थाजिसके बाद उन्हें विशेष ड्यूटी पर स्थानांतरित कर दिया गया था।यह सीबीआई की छापेमारी ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड से जुड़े रिश्वत मामले की जारी जांच का हिस्सा है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …