-
स्वास्थ्य मंत्री महालिंग ने विधानसभा में दी जानकारी
भुवनेश्वर, राज्य सरकार इस वर्ष 5,248 एमबीबीएस डॉक्टरों और 126 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति करने जा रही है। इससे राज्य में डाक्टरों की मौजूदा रिक्तियों को भरा जा सकेगा।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग ने सोमवार को विधानसभा यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इन रिक्त पदों को इस वर्ष भरने के लिए ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन को निर्देश दिया गया है।
मंत्री ने यह भी बताया कि सभी जिला मुख्यालय अस्पतालों में डे केयर सेंटर और कीमोथेरेपी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, भद्रक, झारसुगुड़ा, ढेंकानाल, केन्द्रापडा, सुवर्णपुर कलाहांडी, जाजपुर और बौद्ध में सटेलाइट स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रस्ताव है।
ये सटेलाइट स्वास्थ्य केंद्र दस ऑब्जर्वेशन बेड से सुसज्जित होंगे, और अस्पताल परिसर में 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी ताकि मरीजों को जिला मुख्यालय अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सके।
डॉ. महालिंग ने कहा कि सटेलाइट स्वास्थ्य केंद्रों का उद्देश्य मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग करके प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।