भुवनेश्वर । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है ।
उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके सिद्धांत, ईमानदार नेतृत्व और निःस्वार्थ सेवा भावना ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। कर्पूरी ठाकुर जी ने शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक पहल की, वह आज भी प्रासंगिक है। उनका त्यागमय जीवन और लोककल्याणकारी विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।