-
यूट्यूबर और सरकारी शिक्षक समेत 5 गिरफ्तार
-
कक्षा 8 से 10 के प्रश्नपत्र बेचने का आरोप
कटक। कटक साइबर पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए परीक्षा प्रश्नपत्र बेचने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार यूट्यूबर और एक सरकारी स्कूल शिक्षक शामिल हैं।
आरोपियों पर कक्षा 8 से 10 तक के स्कूल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र यूट्यूब के माध्यम से लीक करने का आरोप है। गिरफ्तार यूट्यूबरों की पहचान धामनगर के ज्योति रंजन बारिक, भद्रक के सुशांत कुमार बिशी, बरगड़ जिले के अताबिरा के साहिल कुमार मिश्र और गंजाम के हिंजिली के साईशंकर पात्र के रूप में हुई है। वहीं, सरकारी स्कूल शिक्षक की पहचान मयूरभंज जिले के रायरंगपुर निवासी घनश्याम बेउरा के रूप में हुई है।
शिक्षक संगठन की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मामला तब सामने आया जब ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार दाश ने पाया कि 28 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 के बीच स्कूल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो चुके थे। इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए उन्होंने पिछले साल नवंबर में कटक साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
गौरतलब है कि 2023 में भी ऐसा मामला सामने आया था, जब प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र यूट्यूब पर वायरल हो गए थे।
तकनीकी जांच से हुआ खुलासा
पुलिस ने गूगल और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों से तकनीकी जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि प्रश्नपत्र लीक करने के पीछे संगठित गिरोह सक्रिय था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने लीक किए गए प्रश्नपत्रों को बेचकर लाखों रुपये कमाए हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और एक टैबलेट जब्त किया है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है, और अधिकारियों की ओर से इस पर अभी कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं की गई है।