भुवनेश्वर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मद्देनजर, प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी रविवार को ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुँची।
चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी को ट्रॉफी टूर के तहत लाकर इसे देवताओं के समक्ष प्रस्तुत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद ट्रॉफी के लिए विशेष पूजा भी आयोजित की गई।
ट्रॉफी की पहुंचने पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी, और प्रशंसक तथा भक्त सिंहद्वार के पास इकट्ठा हुए, ताकि वे इस बहुप्रतीक्षित ट्रॉफी को देख सकें।
कार्यक्रम के अनुसार, ट्रॉफी को भुवनेश्वर के एक मॉल में भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह ट्रॉफी देश भर के प्रमुख स्थानों पर ले जाई जाएगी, इससे पहले कि टूर्नामेंट मार्च में शुरू हो।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
