Home / Odisha / भक्त निवास के नाम पर धोखाधड़ी की घटना

भक्त निवास के नाम पर धोखाधड़ी की घटना

  • श्री मंदिर के मुख्य प्रशासक ने क्राइम ब्रांच के डीआईजी को पत्र लिखा

भुवनेश्वर । पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने एक धोखाधड़ी मामले  का खुलासा किया है, जिसमें भक्तों को भक्त निवास के नाम पर धोखा देने के लिए फर्जी वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस खुलासे के बाद, मंदिर के मुख्य प्रशासक, अरविंद पाढी  ने क्राइम ब्रांच के डीजी  से अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

एक पत्र में पाढी ने कहा कि मंदिर के भक्त निवास की बुकिंग केवल मंदिर की अधिकृत वेबसाइट्स, www.shreejagannatha.in और www.stayatpurijagannatha.in के माध्यम से की जाती है। हालांकि, कुछ धोखेबाजों ने फर्जी वेबसाइट्स बनाई हैं ताकि भक्तों को गुमराह कर उन्हें आवास बुकिंग के नाम पर पैसे इकट्ठा किया जा सके।

मंदिर प्रशासन ने इस धोखाधड़ी से संबंधित वित्तीय लेन-देन के लिए एक फर्जी बैंक खाता पाए जाने के सबूत भी जुटाए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने क्राइम ब्रांच से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …