भुवनेश्वर । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर गहरा दुःख व्य़क्त किया है । उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से मन व्यथित है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। महादेव दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
