-
ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार पहुंचे ओडिशा
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रापड़ा सांसद बैजयंत पंडा का आज भुवनेश्वर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। 27 साल बाद दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार ओडिशा पहुंचे पंडा का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, एयरपोर्ट एडवाइजर सदस्य एवं बीजेपी नेता उमेश खंडेलवाल और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
दिल्ली में पार्टी की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बैजयंत पंडा, बीजेपी के प्रभारी के रूप में अपने नेतृत्व कौशल के लिए जाने जाते हैं। उनके भुवनेश्वर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट पर बीजेपी समर्थकों ने जयघोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि बैजयंत पंडा के कुशल नेतृत्व में बीजेपी ने दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जो आने वाले चुनावों के लिए भी पार्टी के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।
भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने कहा कि ओडिशा में भी बीजेपी मजबूत स्थिति में है और बैजयंत पंडा जैसे अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन पार्टी को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
भुवनेश्वर में उनके स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने फूल-मालाओं और जयघोष के साथ अपनी खुशी जाहिर की। पंडा ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और पार्टी की मजबूती के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
