Home / Odisha / ओडिशा में बीएसएफ को बड़ी सफलता, मालकानगिरि के सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सली डंप बरामद

ओडिशा में बीएसएफ को बड़ी सफलता, मालकानगिरि के सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सली डंप बरामद

भुवनेश्वर। ओडिशा-अंध्र प्रदेश सीमा पर माओवाद विरोधी अभियान के तहत बीएसएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मालकानगिरि जिले के पोडिया थाना क्षेत्र के बपनपल्ली ग्राम पंचायत अंतर्गत सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में 2वीं बटालियन बीएसएफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के चार डंप बरामद किए। इनमें से तीन डंप पत्थरों की दरारों में और एक डंप जुड़वां पेड़ों के नीचे छिपाकर रखा गया था।

इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने कई विस्फोटक, आईईडी और हथियार बरामद किए हैं, जो माओवादियों की सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश को उजागर करता है। बीएसएफ की इस कार्रवाई से न केवल माओवादियों की योजना ध्वस्त हुई है, बल्कि उनकी आपूर्ति श्रृंखला भी बाधित हुई है। बीएसएफ लगातार मालकानगिरि जिले में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लग रहा है।

बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री:

1. प्रेशर कुकर आईईडी (5 लीटर) इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से जुड़ा – 1

2. टिफिन आईईडी (5 लीटर) इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से जुड़ा – 1

3. टिफिन आईईडी (3 लीटर) – 1

4. टिफिन आईईडी (2 लीटर) – 1

5. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 3

6. इलेक्ट्रिक वायर – 11 मीटर

7. मोबाइल फोन ( जंग लगा हुआ) – 1

8. पावर बैंक (जंग लगा हुआ) – 1

9. एसबीएमएल गन (स्लिंग के साथ, जर्जर हालत में) – 2

10. एसबीएमएल गन (स्लिंग के बिना, जर्जर हालत में) – 1

 

सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र लंबे समय से माओवादी गतिविधियों का गढ़ रहा है। पहले यहां माओवादियों और उनके समर्थकों का गहरा प्रभाव था। नक्सली संगठन सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए आईईडी और हथियारों को सुनसान इलाकों में छिपाकर रखते थे। बीएसएफ लगातार इस क्षेत्र में गश्त कर रही है और नक्सली प्रभाव को खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही है।

इस बरामदगी के बाद इलाके में बीएसएफ और ओडिशा पुलिस का तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की इस बड़ी सफलता से माओवादी संगठन को गहरा झटका लगा है और इससे स्थानीय लोगों के लिए क्षेत्र को और अधिक सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

Share this news

About desk

Check Also

कट‍क में निजी नर्सिंग होम सील

फायर सेफ्टी और लाइसेंस नहीं होने पर प्रशासन की कार्रवाई 45 साल से संचालित हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *