Sat. Apr 19th, 2025
Telemedicine ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत
  • टेलीमेडिसिन समीक्षा बैठक आयोजित

भुवनेश्वर। ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत की जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सम्मेलन हॉल में कल टेलीमेडिसिन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के बीच टेलीमेडिसिन ढांचे को मजबूत करना था। विशेष रूप से उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और जिला मुख्यालय अस्पतालों (डीएचएच) के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, एएचपीजीआईसी और कटक के बाल चिकित्सा संस्थान के बीच टेली-परामर्श की गुणवत्ता सुधार पर चर्चा की गई।
प्रमुख पहलों पर हुई चर्चा
कैंसर देखभाल सेवाओं को मजबूत बनाना : बैठक में जिला मुख्यालय अस्पताल के कीमोथेरेपी केंद्रों और एएचपीजीआईसी, कटक के बीच कनेक्शन को बेहतर बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। यह सहयोग विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों के कैंसर रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा, जहां विशेषज्ञ देखभाल की पहुंच सीमित है।
टेलीमेडिसिन प्लेटफार्म को सशक्त बनाना : टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म और ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया, ताकि राज्य के दूरदराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है।
जनजागरूकता बढ़ाना : बैठक में यह भी जोर दिया गया कि टेलीमेडिसिन सेवाओं के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। टेलीमेडिसिन को प्रोत्साहन देकर अधिक लोगों को दूरस्थ स्वास्थ्य परामर्श का लाभ दिलाया जा सकता है, जिससे समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार होगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की आयुक्त-सह-सचिव अश्वथी एस की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए, जिसमें डॉ. विश्व नारायण मोहंती (टेलीमेडिसिन के सरकारी सलाहकार), डॉ विजय महापात्र (विशेष सचिव), प्रो डॉ संतोष मिश्र (निदेशक, डीएमईटी), डॉ अमरेंद्र महापात्र (निदेशक, एसआईएचएफडब्ल्यू), डॉ संजुलता सतपथी (संयुक्त निदेशक, एमटी), शैलेन्द्र सिंह नरवरिया, तुषार फेगडे (सी-डैक), मनस रंजन पति (ओसीएसी), देवेन्द्र चंद्र प्रधान और संतोष कुमार बेहेरा (बीएसएनएल) शामिल रहे।

Share this news