-
इस बड़ी चूक को लेकर ओडिशा खेल विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
भुवनेश्वर। कटक के बारबटी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड वनडे मैच के दौरान फ्लडलाइट फेल होने की घटना पर ओडिशा खेल विभाग ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
कल फ्लडलाइट अचानक बंद होने के कारण भारत की पारी के दौरान करीब 30 मिनट तक खेल बाधित रहा। इस घटना से खिलाड़ियों को असुविधा हुई और दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई।
खेल विभाग ने इस बड़ी चूक को लेकर ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने पूछा है कि पर्याप्त तैयारियों के बावजूद इस तरह की गंभीर लापरवाही कैसे हुई। ओसीए को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।
यह घटना ओसीए की अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है। बारबाटी स्टेडियम ने इससे पहले कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सफल मेजबानी की है, लेकिन इस बार की घटना ने राज्य के क्रिकेट संघ की साख पर चोट पहुंचाई है।