Home / Odisha / मुख्यमंत्री ने वनांचल शिक्षा और ग्रामीण खेलों के विकास का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री ने वनांचल शिक्षा और ग्रामीण खेलों के विकास का दिया भरोसा

  • एकल अभियान राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 संपन्न

भुवनेश्वर। शिक्षा से वंचित वनांचल के बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के लिए कार्यरत ‘एकल अभियान’ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 10 फरवरी को स्थानीय कलिंग स्टेडियम में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए खिलाड़ियों, कोचों और आयोजकों को ओडिशा सरकार की ओर से बधाई। उन्होंने एकल अभियान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे राज्य में हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचल के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना एक पुनीत कार्य है, जिसे एकल अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है। हमारी सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने सुंदरगढ़ की कबड्डी टीम को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।


ग्रामीण खेलों के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री माझी ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की खोज और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देती रहेगी ताकि वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।
खेलमंत्री ने किया एकल अभियान की सराहना
सम्मानित अतिथि खेलमंत्री सूर्यवंशी सूरज ने एकल अभियान द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान राममय भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्रतियोगिता के प्रमुख आयोजन
प्रतियोगिता के दौरान कुश्ती, कबड्डी, दौड़ और योगाभ्यास जैसी विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों के जोश और प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
सुंदरगढ़ की कबड्डी टीम बनी चैंपियन
प्रतियोगिता में सुंदरगढ़ की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्यमंत्री ने टीम को पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयोजन समिति का योगदान
आयोजन समिति के अध्यक्ष और उद्योगपति अजय अग्रवाल ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं और एक समृद्ध समाज की नींव रखते हैं।
एकल अभियान के उद्देश्य को मिला प्रोत्साहन
एकल अभियान के प्रमुख अजय अग्रवाल, डॉ ललन कुमार शर्मा, मनसुखलाल सेठिया, विभूति भूषण जेना, दीप कुमार और अनिल बंसल और अन्य अतिथियों ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और भविष्य में ऐसे आयोजनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में सांड के हमले से महिला की मौत

स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर मंचेश्वर थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *