-
शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने की घोषणा
-
बसों में कैमरे लगाने की योजना का भी ऐलान
भुवनेश्वर। ओडिशा के शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने शनिवार को घोषणा की कि ‘मो बस’ का नाम बदलकर अब ‘आम बस’ रखा जाएगा। यह निर्णय सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के पुनः ब्रांडिंग के प्रयास के तहत लिया गया है। ‘मो बस’ नाम का मतलब ‘मेरी बस’ है, जिसे सरकार ने आत्ममुग्धता से जुड़ा हुआ माना और अब इसे बदलकर ‘आम बस’ किया गया है, जिसका अर्थ ‘हमारी बस’ है, जो वर्तमान सरकार की जनसामान्य केंद्रित दृष्टिकोण को बेहतर रूप से दर्शाता है।
महापात्र के अनुसार, ‘आम बस’ नाम परिवहन व्यवस्था को लोगों के प्रति और अधिक उत्तरदायी और सुलभ बनाने का प्रतीक होगा।
इसके अलावा, मंत्री ने बसों में कैमरे लगाने की योजना का भी ऐलान किया, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यह कदम हाल ही में मो बस वाहनों से जुड़ी दुर्घटनाओं की बढ़ती रिपोर्टों के मद्देनजर उठाया गया है। कैमरे बसों के सामने और पीछे दोनों स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
