-
जाजपुर में आयोजित होगा विशेष कार्यक्रम
भुवनेश्वर। जाजपुर जिले में 8 फरवरी को सुभद्रा योजना की पहली किस्त के चौथे चरण का वितरण किया जाएगा। इस चरण में लगभग 18 लाख पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन माझी कल जाजपुर में सुभद्रा योजना की चौथी किस्त महिलाओं को वितरित करेंगे।
उप मुख्यमंत्री प्रभाती पारिडा ने बताया कि इस चरण के तहत 18 लाख से अधिक महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सुभद्रा योजना के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 98 लाख से अधिक हो जाएगी।
उप मुख्यमंत्री पारिडा ने आगे कहा कि जिन लाभार्थियों को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से संबंधित मुद्दों के कारण राशि प्राप्त करने में देरी हुई है, उन्हें 8 मार्च को भुगतान किया जाएगा। मैं सभी लाभार्थियों से अनुरोध करती हूं कि वे आवश्यक औपचारिकताएं, जैसे एनपीसीआई सत्यापन और ई-केवाईसी अपडेट, अपने संबंधित बैंक शाखाओं में जाकर पूर्ण कर लें।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शेष लाभार्थियों को उनकी लंबित पहली और दूसरी किस्त का भुगतान 8 मार्च को किया जाएगा।
गौरतलब है कि सुभद्रा योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2024 को किया था। यह योजना ओडिशा के सभी 30 जिलों में लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना है।
सरकार का अनुमान है कि लंबित आवेदनों के निपटारे के बाद लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो जाएगी। इस प्रमुख योजना के प्रति ओडिशा सरकार की प्रतिबद्धता राज्य में महिलाओं के कल्याण और आर्थिक सशक्तिकरण पर उसके विशेष ध्यान को दर्शाती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
