-
बलांगीर, कलाहांडी, रायगड़ा, कटक, कंधमाल और नयागढ़ जिलों में चलेगा अभियान
-
राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 10 से 19 फरवरी तक लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए व्यापक दवा प्रशासन (एमडीए) अभियान शुरू करेगा। यह अभियान बलांगीर, कलाहांडी, रायगड़ा, कटक, कंधमाल और नयागढ़ जिलों में चलाया जाएगा। इसके लिए कल राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ग्लोबल हेल्थ स्ट्रैटेजीज का सहयोग रहा।
विशेष सचिव एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. विजय कुमार महापात्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में पात्र लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। हालांकि, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाएगी।
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र ने कहा कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली गंभीर बीमारी है, जो लसीका तंत्र को नुकसान पहुंचाती है। यदि समय पर इलाज न किया जाए तो शरीर के अंगों में स्थायी सूजन हो सकती है। उन्होंने बताया कि एंटी-फाइलेरिया दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी दुष्प्रभाव की स्थिति में प्रत्येक ब्लॉक में मेडिकल डॉक्टरों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैनात की जाएगी।
इस अभियान में 15,000 प्रशिक्षित दवा प्रशासक और 1,500 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। ये प्रशासक 47 ब्लॉकों के प्रत्येक घर तक पहुंचकर 37 लाख से अधिक लाभार्थियों को दवा सेवन कराएंगे। संयुक्त निदेशक (वीबीडी) डॉ. शुभाशिष मोहंती ने कहा कि सभी विभागों के समन्वित प्रयास से राज्य 90% दवा कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करेगा।