-
मोहन चरण माझी ने 16वें वित्त आयोग की बैठक में आपदाओं से निपटने को लेकर रखी बात
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के लिए स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फंड (एसडीआरएफ) में केंद्र सरकार की सहायता को 100% करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा एक आपदाग्रस्त राज्य है, जहां हर वर्ष चक्रवात, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि वर्तमान में एसडीआरएफ में केंद्र और राज्य का योगदान 75% और 25% के अनुपात में है। उन्होंने कहा कि आपदाओं की गंभीरता और पुनर्वास की बढ़ती लागत को देखते हुए यह अनुपात राज्य के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि केंद्र की 100% सहायता से राज्य को आपदा प्रबंधन, राहत कार्य और पुनर्वास प्रयासों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने 16वें वित्त आयोग के साथ बैठक में यह मांग रखी। बैठक के दौरान माझी ने राज्य की भौगोलिक स्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आयोग से अनुरोध किया कि ओडिशा जैसे आपदाग्रस्त राज्य को विशेष वित्तीय सहायता दी जाए ताकि जनता को तेजी से राहत दी जा सके और आपदा प्रबंधन के ढांचे को मजबूत किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा ने पिछले कुछ वर्षों में फनी, यस जैसे विनाशकारी चक्रवातों और बाढ़ की गंभीर स्थितियों का सामना किया है। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि यदि केंद्र सरकार से 100% वित्तीय सहायता मिलती है, तो राज्य बेहतर तरीके से आपदाओं का सामना कर सकेगा और जनजीवन सामान्य करने के प्रयासों को गति मिलेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
